Posts

Showing posts from June, 2020

धन्यवाद दोस्तों आज मेरा 10000 सब्सक्राइबर छत्तीसगढ़ राइडर मे हो गया है जो कि एक परिवार की तरह आप मन साथ निभाए हो आज मेरा फैमिली 10000 हो गया है जो कि बहुत ही बड़ा परिवार है आप लोग ऐसे ही प्यार और दुआ मेरे ऊपर हमेशा बनाए रखें मुझे बहुत खुशी हुई है दोस्तों आप लोगों को तहे दिल से धन्यवाद बहुत बहुत बहुत धन्यवाद लव यू ऑलऔर और आप लोग जो भी जगह का वीडियो देखना चाहते हो उससे मुझे कमेंट करके बताएं मैं वहां जाकर वीडियो बना लूंगा और आपको जल्द से जल्द दिखाने की कोशिश करूंगा और बताइए दोस्तों मेरा वीडियो कैसा लग रहा है आपको और कुछ गलती भी होगा तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे मै उसे सुधारने का कोशिश करूंगा | आपका अपना हर्ष वर्मा THANK YOU!! I am feeling really humbled right now…there are 10000 incredible people (like you) who have subscribed to my YouTube channel! Wow!!! Thank you so much to those of you who have checked out my YouTube channel (Chhattisgarh Rider) and subscribed and subjected yourselves to my craziness on the videos. At the time of writing this post, I have 235 videos! If you haven’t watched any, you should go and see what I have to offer! YouTube giveaway And as a way to give back, I am having another giveaway for all of you incredible people as a way to say thank you for your support as I grow not only my YouTube channel. subscriber thank you Your Friend Harsh Verma #cgrider #10000k #subscriber #youtube #chhattisgarhrider #chhattisgarhyoutubers #hamarchhattisgarh #cgrider #harshverma #churawanverma #bikerider #youtubefamily #family #thankyou

Image
धन्यवाद दोस्तों आज मेरा 10000 सब्सक्राइबर छत्तीसगढ़ राइडर मे हो गया है जो कि एक परिवार की तरह आप मन साथ निभाए हो आज मेरा फैमिली 10000 हो गया है जो कि बहुत ही बड़ा परिवार है आप लोग ऐसे ही प्यार और दुआ मेरे ऊपर हमेशा बनाए रखें मुझे बहुत खुशी हुई है दोस्तों आप लोगों को तहे दिल से धन्यवाद बहुत बहुत बहुत धन्यवाद लव यू ऑलऔर और आप लोग जो भी जगह का वीडियो देखना चाहते हो उससे मुझे कमेंट करके बताएं मैं वहां जाकर वीडियो बना लूंगा और आपको जल्द से जल्द दिखाने की कोशिश करूंगा और बताइए दोस्तों मेरा वीडियो कैसा लग रहा है आपको और कुछ गलती भी होगा तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे मै उसे सुधारने का कोशिश करूंगा | आपका अपना हर्ष वर्मा THANK YOU!! I am feeling really humbled right now…there are 10000 incredible people (like you) who have subscribed to my YouTube channel! Wow!!! Thank you so much to those of you who have checked out my YouTube channel (Chhattisgarh Rider) and subscribed and subjected yourselves to my craziness on the videos. At the time of writing this post, I have 235 videos! If you h

Surajgarh Setu (Mahanadi Setu) छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा पुल।

Image
Surajgarh Setu (Mahanadi Setu) छत्तीसगढ़ राज्य का सीमावर्ती जिला रायगढ़ और इस जिले के सीमावर्ती गांव सूरजगढ़ के समीप से बहने वाली महानदी पर बना है राज्य का सबसे लम्बा पुल। इस पुल की लंबाई 1830 मीटर है। और चौड़ाई 8.4 मीटर है | जिले के बरमकेला ब्लाक के पुसौर से सरिया मार्ग पर सूरजगढ़ के समीप महानदी पर बने इस उच्च स्तरीय पुल में कुल 40 स्पॉन व 39 पीयर का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक स्पॉन की लंबाई 45.75 मीटर है। इस पुल से आवागमन की सुविधा के लिए पड़िगांव से पुल के एक छोर तक 2  किलो मीटर से अधिक तथा पुल के दूसरे छोर से सरिया की ओर डेढ़ किलो मीटर से अधिक लंबाई का पहुंच मार्ग भी बनाया गया है। 1. यह पुल 31 अगस्त 2013 को खुला। 2. छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास, रायगढ़ जिले के महानदी में स्थित छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा पुल। 3. यह पुल रायगढ़-पुसौर-सरिया (नाडीगाँव) के बारे में 1,830 मीटर लंबा मार्ग है और इसका निर्माण सारंगढ़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 56.48 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। 4. इस अवसर पर नादिगांव (सरिया) में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुल और

विश्व पर्यावरण दिवस 2020

Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्त र पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। आज सब लोग इस पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक - एक पेड़ जरूर लगाए और पर्यावरण को बचने का सपत जरूर ले विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्य

रायगढ़ कि शान कहे जाने वाली मोती महल

Image
रायगढ़ कि शान कहे जाने वाली मोती महल जिसका निर्माण 1904 में रायगढ़ शहर के भूतपूर्व समय के शिल्पी और महान ठेकेदार श्याम गांगजी सावरिया हैं इस मोतीमहल को राजा मदन सिंह के वंशज राजा जुझारसिंह के द्वारा एवं उनके देखरेख में बनवाया गया तत्पश्चात राजा चक्रधर के द्वारा इस मोतीमहल का पुनर्निर्माण 19वी शताब्दी में कराया गया और राजा चक्रधर की पहली पत्नी रानी मंगल मूर्ति देव के नाम पर इस महल का नाम मोतीमहल रखा गया साथ ही मोती महल के ऊपर गोंड सभ्यता को निखारता हुआ एक बड़ा लौह धातु का घंटा लगाया गया है साथ ही महल के नजदीक एक तालाब है जिसे बाग तालाब के नाम से जाना जाता है और यह बाग तालाब रानी मंगल मोती देव के निजी उपयोग के लिए निर्मित किया गया था जो कि वह तलाब आज भी विद्यमान है जो रायगढ़ के प्रसिद्ध और पुरातत्व को दर्शाता है इसके साथ ही ऐसा कहा जाता है कि मोती महल के अंदर एक गुप्त सुरंग थी जो मोतीमहल से सारंगढ़ को जाती थी और यह गुप्त सुरंग समय के साथ विलुप्त हो गया साथ ही इस महल के सामने राज दरबार का निर्माण कराया गया था जो कि आज वर्तमान में रायगढ़ के नगर निगम के देखरेख में पुलिस चौकी स्थापित कर