Posts

बैताल रानी घाटी छत्तीसगढ़ का सबसे खतरनाक घाटी l baital rani ghati

Image
बैताल रानी घाटी छत्तीसगढ़ का सबसे खतरनाक घाटी l baital rani ghati  खैरागढ़. हसीन वादियों में बहुत से गहरे राज छिपे होते हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लॉक में ऐसी ही एक जगह हसीन वादियों से घिरी हुई है जिसका नाम बैताल रानी घाटी है.ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ, हरे-भरे घने जंगल के बीच बैताल रानी घाटी के खतरनाक मोड़ एवं गहरी खाईयां वाहनों को लील जाने के लिये हरदम तैयार रहती है. यह घाटी भय, रोमांच, आध्यात्म के साथ साथ मन को प्रफुल्लित करने वाले दृश्यो का भी सुखद अहसास कराती है. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक बैताल रानी घाटी की ओर आकर्षित हो रहे है. छत्तीसगढ़ की सबसे खूबसूरत और खतरनाक केशकाल, चिल्फी जैसी घाटियों में अब राजनांदगांव जिले में स्थित बैताल रानी घाटी का भी नाम शुमार हो गया है. बैताल रानी घाटी का इतिहास : धमधा के राजा ने इसी घाटी में अपनी रानी के कर दिये थे तीन टुकड़े ! इतिहास का अपना महत्व होता है. किसी भी स्थान के नाम के पीछे भी कोई कहानी या इतिहास जरूर होता है. इतिहास के कारण ही हम किसी भी प्राचीन घटना या किसी क्षेत्र विशेष के बारे में

जय जोहार संगवारी मैं हूं हर्ष आज आपके लिए लेकर आया हूं मैं नवरात्रि स्पेशल वीडियो जिसमें मैं नवरात्रि की पूरे 9 दिन अलग-अलग जगह का माता का दर्शन कराऊंगा अभी कोरोना काल की वजह से कई मंदिर बंद है जो कि 17 तारीख से बंद हो जाएगा तो दोस्तों 17 तारीख से हम आपके लिए बहुत सारे मंदिरों का वीडियो लाएंगे जिसमें माता का दर्शन कराएंगे दोस्तों इस वीडियो के जरिए आप घर बैठे हैं माता का दर्शन कर सकते हैं इस नवरात्रि आप घर में ही मना सकते हैं तो दोस्तों बने रहिये हमारे इस चैनल छत्तीसगढ़ में राइडर में और अपना प्यार और माया दुलार बनाते रहु मोर बर वीडियो के लिंक निचे में दे हवे https://youtu.be/kUQP0_Mx53Q #नवरात्रिस्पेशल #navratrispecialvideo #NavratriSpecial #officialtrailer #navratri2020 #navratri2020 #dongarhgarh #mahaisurmardani #chaiturgarh #nathaldai #marhimarabhanwartank #karelabhawanimata #patalbhairavi #khallarimata #budhimairaigarh #navrati #navratri2020 #बमलेश्वरीनीचेमंदिरडोंगरगढ़ #छोटीमांबम्लेश्वरीमंदिरडोंगरगढ़ #चंद्रहासिनीमाताचंद्रपुर #नाथलदाईमंदिररायगढ़ #मरहीमाताभनवारटंकपेंड्रामरवाही #महामायामंदिररतनपुर #खल्लारीमातामंदिरभीमखोजमहासमुंद #मातापातालभैरवीराजनांदगांव #करेलाभवानीमंदिरराजनांदगाँव #बंजारीमातामंदिररायगढ़ #बूढ़ीमाईमंदिररायगढ़ #महिषासुरमर्दिनीमाताचैतुरगढ़कोरबा #मांदंतेश्वरीमंदिरदंतेवाड़ा #माँमानकेशरीमंदिरजामगांवरायगढ़

Image
  जय जोहार संगवारी मैं हूं हर्ष  आज आपके लिए लेकर आया हूं मैं नवरात्रि स्पेशल वीडियो जिसमें मैं नवरात्रि की पूरे 9 दिन अलग-अलग जगह का माता का दर्शन कराऊंगा अभी कोरोना  काल की वजह से कई मंदिर बंद है जो कि 17 तारीख से बंद हो जाएगा तो दोस्तों 17 तारीख से हम आपके लिए बहुत सारे मंदिरों का वीडियो लाएंगे जिसमें माता का दर्शन कराएंगे दोस्तों इस वीडियो के जरिए आप घर बैठे हैं माता का दर्शन कर सकते हैं इस नवरात्रि आप घर में ही मना सकते हैं तो दोस्तों बने रहिये  हमारे इस चैनल छत्तीसगढ़ में राइडर में और अपना प्यार और माया दुलार बनाते रहु मोर बर वीडियो के लिंक निचे   में दे हवे https://youtu.be/kUQP0_Mx53Q  #नवरात्रिस्पेशल #navratrispecialvideo #NavratriSpecial #officialtrailer  #navratri2020 #navratri2020 #dongarhgarh #mahaisurmardani #chaiturgarh #nathaldai #marhimarabhanwartank #karelabhawanimata #patalbhairavi #khallarimata #budhimairaigarh #navrati #navratri2020  #बमलेश्वरीनीचेमंदिरडोंगरगढ़  #छोटीमांबम्लेश्वरीमंदिरडोंगरगढ़ #चंद्रहासिनीमाताचंद्रपुर #नाथलदाईमंदिररायगढ़ #मरहीमाताभनवारटंकपेंड्रामरव

देखिये अमरकंटक का पुरे जगह का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल छत्तीसगढ़ राइडर में हर रोज एक वीडियो

Image
  देखिये अमरकंटक का पुरे जगह का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल छत्तीसगढ़ राइडर में  हर रोज एक वीडियो  चैनल का लिंक निचे दिया है  https://www.youtube.com/channel/UCuRkQ6iuZucAHFsYWZcLYdQ #माँनर्मदामंदिरअमरकंटक  #नर्मदाकुंड#माँनर्मदामंदिर  #अमरकंटक  #amarkantak #amarkantaktourism #amarkantaknarmadatemple #narmadatemple #narmadamata #narmadaudgamsthal #ORIGINATEPOINTOFNARMADARIVER   #amarkantak #AMARKANTAK #amarkantakdarshan #amarkantakghumnekajagah #amarkantaguid #amarkantaktourismplace #amarkantaktour #amarkantakmadhyapradesh #amarkantakanupur #amarkantakghumnekasahisamay #narmadaudgamsthal #narmadariver #narmadariveramarkanatak  #माँनर्मदामंदिर #नर्मदामंदिर #amarkantaklmaanarmadatemple #amarkantakdarshan #amarkantakdetails #amarkantakguid #originofnarmadariver #origino narmadariveramarkantak #amarkantak #india #madhyapradesh #trip #travelgram #heartofindia #adventurethatislife #jabalpur #livetotravel #mpstdc #pachmarhi #shiva #pachmarhidiaries #pachmarhihotels #pachmarhitrip #kanha #mpholida

Kankeshwar Mahadev Kani Korba (Drone Video) कनकेश्‍वर महादेव मंदिर || भोले भंडारी का एक अनोखा धाम ||

Image
  कनकेश्‍वर महादेव मंदिर: भोले भंडारी का एक अनोखा धाम छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी के तट पर कनकी नाम का एक छोटा सा गांव है. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कनकी का कनकेश्वर महादेव मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी के तट पर कनकी नाम का एक छोटा सा गांव है. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कनकी का कनकेश्वर महादेव मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है. इसे चक्रेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है. कनकी रायपुर से 197 किलोमीटर की दूरी पर कोरबा जिले में स्थित है. यहां के आचार्य मनोज शर्मा कहते हैं, ‘मान्यता है कि एक गाय रोज जाकर इस शिवलिंग पर दूध चढ़ाती थी. एक दिन गाय को ग्वाले ने ऐसा करते देख लिया. गुस्से में उसने जहां दूध गिर रहा था वहां डंडे से प्रहार कर दिया. जैसे ही उसने डंडा मारा कुछ टूटने की आवाज आई और कनकी (चावल के टुकड़े) के दाने वहां बिखर गए. उस जगह की सफाई करने पर वहां एक टूटा हुआ शिवलिंग मिला. बाद में इसी स्थान पर मंदिर का निर्माण करवाया गया.’ उन्होंने बताया कि शिवलिंग के पास कनकी के दाने प

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर संपूर्ण दर्शन |ड्रोन वीडियो| Maa Sarvamangala Mandir Korba By Harsh Verma

Image
 माँ सर्वमंगला देवी मंदिर  कोरबा जिले के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है। इस मंदिर की देवी दुर्गा है। यह मंदिर कोरेश के जमींदार में से एक राजेश्वर दयाल के पूर्वजों द्वारा बनाया गया था। मंदिर त्रिलोकिननाथ मंदिर, काली मंदिर और ज्योति कलाश भवन से घिरा हुआ है। वहाँ भी एक गुफा है, जो नदी के नीचे जाता है और दूसरी तरफ निकलता है। रानी धनराज कुंवर देवी को मंदिर में अपनी दैनिक यात्रा के लिए इस गुफा के लिए इस्तेमाल किया गया था। सर्वमंगला मंदिर का इतिहास वैसे तो 122  साल पुराना है। जिसकी स्थापना सन् 1898 के आस पास मानी जाती है। लेकिन इससे भी सालों पुरानी यहां एक और चीज है। वो है सूर्य देव के मनमोहक प्रतिमा के समीप स्थित वट वृक्ष, मंदिर के पुजारी अनिल पाण्डेय की मानें तो यह वट वृक्ष लगभग 500 वर्ष पुराना है। जैसा कि उनके पूर्वजों ने उन्हें बताया है। इस वृक्ष की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे मानोकामना पूरा करने वाला वृक्ष माना जाता है। पूर्व में इस वृक्ष के नीचे हाथी भी आकर विश्राम किया करते थे। इसके बाद पिछले कुछ वर्षों तक विशाल वट वृक्ष के झूले जैसे तनों पर मयूर भी आकर विश्राम व क्रीडा करते थे। ऐसी मान्यत

माँ मड़वारानी मंदिर, कोरबा Maa Madwarani Mandir Korba Chhattisgarh By Harsh Verma Chhattisgarh Rider

Image
  माँ मड़वारानी मंदिर, कोरबा से 18 कि.मी. एवं चांपा से 16 कि.मी. की दूरी पर कोरबा-चांपा हाइवे पर स्थित है |माँ मड़वारानी मंदिर, छत्तीसगढ ऱाज्य के कोरबा जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर है एवं यहाँ के मूल निवासियों के द्वारा माँ मड़वारानी की आराधना की जाती है और उनके श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीक हैं और यह माना जाता है की माँ मड़वारानी स्वयं प्रकट होकर आस-पास के गावों की रक्षा करती हैं | माँ मड़वारानी मंदिर, मड़वारानी पहाड़ की चोटी पर कलमी पेड़ के नीचे स्थित है | माँ मड़वारानी मुख्य मंदिर, मड़वारानी पहाड़ के सबसे ऊँची चोटी पर गहरी खाई के समीप कलमी पेड़ के नीचे स्थित है | ऐसा कहा जाता है की एक कलमी वृक्ष के कट जाने के बाद माँ मड़वारानी अपने चार बहनों के साथ वहाँ आई और अपनी शक्ति को वहाँ रखे पाँच पत्थरों में समाहित कर दिया, जिन्हे आज पिंडी रूप में पूजा जाता है |  माँ मड़वारानी की कहानी माँ मड़वारानी की कहानी की ऐतिहासिक है और ऐसा बुजुर्गों द्वारा आँखों देखी मानी जाती है | ऐसा माना जाता है क़ि माँ मड़वारानी अपने शादी के मंडप (मड़वा) को छोड़ कर आ गयी थी | इसी दौरान बरपाली-मड़वारानी रोड में उनके

हमर छत्तीसगढ़िया संस्कृति प्रकृति के सम्मान अउ मनखे मन के एकरूपता के भावना म सनाय हे। एखरे एक तिहार भोजली हरय।सगवारी बनाये के तिहार हरे भोजली तिहार तिहार के एक ठन अउ रूप हे "मितानी याने मित्रता"।के दिन एक दूसर ल भोजली के पौधा दे के भोजली बदथे अउ जीवन भर दोस्ती निभाय के किरिया खाथे। मितान अउ मितानिन के तिहार हरे (छत्तीसगढ़ी फ्रेंडशिप के दिन ) भोजली ला मितान मितानिन बनाये बर एक दूसर के कान माँ भोजली के जो पेड़ रहिथे ओला खोंचथे अउ मितान मितानिन (मित्रता ) बन जाथे भोजली के मतलब होथे "भुंइया म जल हो" (भूमि में जल हो).एखर बर हमर छत्तीसगढ़िया बहिनी मन भोजली दाई (प्रकृति) के पूजा करथे। भोजली गेहूं के पौधा होथे जेला सावन के अंजोरी पाख के नवमी म बोथे अउ राखी के बिहान दिन भादो के पहिली दिन म विसर्जन करथे। बहिनी मन बढ़िया पानी गिरे के अउ बने फसल होय कइके भोजली कराथे।एला बहुत से गांव में आज बहुत बड़े तिहार के रूप में मनाये बर चालू कर दे हवे छत्तीसगढ़ राइडर कोती ले जम्मो छत्तिसगरिया मन ला भोजली तिहार के कोरी-कोरी शुभकामना।जय जोहर जय छत्तीसगढ़ जय भोजलि महतारी #Bhojalitihar #भोजलिमहतारी #भोजलीतिहार #bhojali #bhojalifestival #chhattisgarhfestivals #festivalschhattisgarh #cgrider #chhattisgarhrider#Chhattisgarh #Chhattisgarhiya #Chhattisgarhi #morbhuiyan_chhattisgarh #CGFestival #ChhattisgarhFestival #BhojaliTihar #mitan #mitanin #mitani #bhojalimata #bhojalimahtari

Image