Posts

Showing posts from April, 2020

गंगा इमली @ Suwartala

Image
गंगा इमली अवि जब लाकडाउन  में घर आया तो बहोत से पुराने दिन बचपन के  याद आये जो गर्मी के समय  में हम लोग घूमने जाते थे तो गुलेल , झोला , टगिया ,माचिस ,दगनी (लम्बा पतली लकड़ी ) और  पानी भरकर टिपिन  लेकर घर से घूमने निकलते थे यह बहोत कांटेदार  वाली होती थी इस कारण  ऊपर चढ़ने में परेशानी होती थी. डंडों  से शाखाओं को प्रहार कर गिराते थे और अपनी  अपनी  जेबों में ठूंस ठूंस कर भर लाते थे.  इसी समय में गाओं में गंगा इमली का पकना चालू हो जाता है आज जब मई फिर से गुमने गया तो देखा मेरे कोठार (बाढ़ी ) में गंगा इमली पके हुए थे तो मैं उसमे चढ़कर एक पतली लड़की जो ज्यादातर बांस का होता है और मजबूत वि होता है उसमे  टेड़े लकड़ी को बांधकर गंगा इमली तोड़ने के लिए  उसे खींचने के लायक बनाया और मैं पेड़  में चढ़ गया यह पेड़ बहोत काँटेवाले होते है बिना दागनी या लकड़ी के ऐसे तोड़ा  नहीं जा सकता है  गंगा इमली को खाने के बाद प्यास बहुत लगती है  यह  हमारे गावो में बहुत सारे है यह बहुत मीठी होती है  यह जलेबी की तरह दिखाई देता है  यह पकने के बाद लाल रंग का  हो जाता  है
Image
# छत्तीसगढ़   # राइडर   की ओर से जम्मो परदेश के मनखे मन ला हमर लोक परब अउ छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तिहार "#अकती (अक्षय_ तृतीया) के आप जम्मो झन ल अबड अकन बधई अउ शुभकामनाये | # अक्षय   # तृतीया   पर्व को कई नामों से जाना जाता है. इसे अखतीज और वैशाख तीज भी कहा जाता है.इस पर्व को भारतवर्ष के खास त्यौहारों की श्रेणी में रखा जाता है. अक्षय तृतीया पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन स्नान, दान, जप, होम आदि अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना भी किया जाएं, अक्ष य रुप में प्राप्त होता है. इस दिन लोग घरो में मटके का पूजा करते है और अनेक प्रकार के पकवान बनाते है जिसमे सोहारी बरा भजिया गुलगुला भजिया अउ चीला रोटी बनाते है और मटके में चढ़ाते है और मटके में पानी भरते है फिर दूसरे दिन से उसी मटके से पानी पीना चालू करते है अक्षय तृतीया कई मायनों से बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है. इस दिन के साथ बहुत सारी कथाएं ओर किवदंतीया जुडी हुई हैं. ग्रीष्म ऋतु का आगमन, खेतों में फसलों का पकना और उस खुशि को मनाते खेतीहर व ग्रामीण लोग विभिन्न व्रत, पर्वों के सा
Image
नीम फूल जिसके खाने से 36 बीमार कोसो दूर भागती है नीम के फूलों की खुश्बू से महक रहा है रात में इसकी भीनी-भीनी सी सुंगध रात रानी को भी मात देती है... नीम के फूल स े औषधी हमारे देश में 4 हजार साल पहले से बनाए जाते रहे है... नीम के फूल का सेवन करने से शरीर को बहुत ही ज्यादा बीमारियों में लाभ मिलता है इन बीमारियों में पेट में गैस का बनना शुगर के लेवल को कम करना चेहरे में चमक बरकरार रखना शरीर में विभिन्न प्रकार के होने वाले चर्म रोगों को नाश करना शरीर के रक्तचाप को सामान्य बनाए रखना सिर के बालों को मजबूती प्रदान करना तथा सब्जी के रूप में नीम के फूलों का इस्तेमाल करना यह सभी बातें शामिल है और नीम के फूल के ज्यादा लाभकारी फायदे के लिए नीम के फूलों का इस्तेमाल सुबह सुबह खाली पेट ज्यादा करना चाहिए क्योंकि सुबह सुबह खाली पेट नीम के फूल का इस्तेमाल करने से इसका असर बीमारियों में दोगुना हो जाता है और इसी तरह नीम के फूल का इस्तेमाल थायराइड को कंट्रोल करने में भी किया जाता है नीम के फूल का सेवन करने से यह बहुत से हारमोंस को कंट्रोल करके रखता है इनमें थायराइड हार्मोन भी कंट्रोल में रहता है और
Image
पृथ्वी दिवस (Earth Day) पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए 22 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। पहली बार 1970 में मनाया गया था अपने प्रकृति को सुरक्षित रखिये आप येर्यावरण को स्वक्छ बनने में आप सब सहयोग प्रदान करे
Image
दलपत सागर झील जगदलपुर के भीतर स्थित है। यह छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों में से एक है। इसे बारिश के पानी को जमा करने के लिए 400 से अधिक साल पहले राजा दलपत देव ककातिया द्वारा बनाया गया था। दलपत सागर के इतिहास पर एक नजर दौड़ाई जाए, तो सन 1772 में राजा दलपत देव ने इस तालाब को शहर के वाटर लेवल तथा निस्तारी के लिए बनाया था. दलपत सागर के केंद्र में स्थित द्वीप पर एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर स्थानीय देवी का है। यह एक द्वीप पर स्थित है, वहाँ तक पहुँचने के लिए चप्पू नाव या मछली पकड़ने की नाव लेनी पड़ती है। यदि कोई यहां आये तो उसे द्वीप पर खड़े हो कर चारों तरफ के नजारों की सुंदरता का अद्भुत अनुभव प्राप् ‍ त होता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने दलपत सागर का मजा लेने के लिये पैडल नावों और मोटर बोट की सुविधाएं प्रदान की हैं। छत् ‍ तीसगढ़ सरकार ने दलपत सागर पर द्वीप भी बनवाये हैं, जिन पर लोग बैठकर, आराम कर सकते हैं और झील की सुंदरता का अनुभव प्राप् ‍ त कर सकते हैं। द्वीप नारियल के पेड़ों, एक प्रकाश टॉवर और म् ‍ यूजिकल फाउंटेन से समृद्ध है। कोई भी द्वीप पर बैठ कर कई घंटे बिता कर सूर्यास्त क
Image
लॉकडाउन के इस समय में हो रहे हो बोर , परेशान तो चिंता ना करें हम आपके लिए लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ पर्यटन का ड्रोन वीडियो जो की हर दिन अलग अलग पर्यटन जगह का है तो कल से देखिये रोज 9 बजे सुबह हमारे यूट्यूब चैनल छत्तीसगढ़ राइडर मे तो देरी किस बात की जाइये यूट्यूब में और देखिये पूरा वीडियो अगर आप हमारे चैनल में नए है तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले बेल में बटन दबा दे ताकि सबसे पहले हमारा वीडियो आपतक पहुंचे 👉👉मोर वीडियो के लिंक नीचे में दे हवे संगवारी हो👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/G0VlTPv_jj0 Please subscribe my YouTube channel # chhattisgarh rider & thanks for watching this video I hope you enjoy it. Thanks to all for support & love. ☺ Chhattisgarh Rider This channel is aimed at showing you the ride and bike ride in all the districts of Chattisgarh and the living conditions of the city wherein I will go to the scenic spot of all the districts and tell about it, you will like my channel. Can comment and subscribe Your f
Image
Hanuman Jayanti Special (Drone Video ) हनुमान जयंती |Jatmai Mata Mandir Gariyabandh |by Harsh Verma जय जोहार संगवारी हो मैं हूं हर्ष आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं जतमई माता का डॉन वीडियो जहां पर हनुमान जी का भव्य मूर्ति बना हुआ है छत्तीसगढ़ राइडर की ओर से आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर यह वीडियो आपके बीच लेकर आ रहा हूं 👉👉मोर वीडियो के लिंक नीचे में दे हवे संगवारी हो👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/gmGKUGIGFaA तो दोस्तों कैसा लगा यह वीडियो मुझे कॉमेंट करके ज़रूर बताएँ और अपना प्यार हमेशा बनाए रखें Please subscribe my YouTube channel # chhattisgarh rider & thanks for watching this video I hope you enjoy it. Thanks to all for support & love. ☺ Chhattisgarh Rider This channel is aimed at showing you the ride and bike ride in all the districts of Chattisgarh and the living conditions of the city wherein I will go to the scenic spot of all the districts and tell about it, you will like

Unity against covid-19 Raigarh city 🕯🕯🕯🕯🇮🇳

Image
Unity against covid-19  Raigarh city 🕯🕯🕯🕯🇮🇳
Image
जय जोहार संगवारी हो मैं हूं हर्ष आज मैं लेकर आया हूं रायगढ़ का 5 अप्रैल 2020 का रात का वीडियो जो कि कोरोना वायरस से संबंधित है माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जो आग्रह किया गया था की घरों के दरवाजे बालकनी में दीप जलाकर लोग अपने एकजुटता का प्रतीक दे इसमें सारे शहरवासियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया तथा यह साबित कर दिया कि इस मुश्किल वक्त में पूरा शहर तथा इस प्रकार विभिन्न शहर मिलाकर पूरा देश उनके साथ है इस आशय से यह कहा जा सकता है कि जो रायगढ़ शहर के लोगों द्वारा इस लाक डाउन में जो शासन द्वारा गाइडलाइंस है उनका उचित एवं सही तरीके से पालन किया जा रहा है इससे यह आशय लगाया जा सकता है कि इसके प्रति अर्थात कोरोना वायरस के प्रति लोगों की जागरूकता बहुत ही सटीक है तो दोस्तों कैसा लगा यह वीडियो मुझे कॉमेंट करके ज़रूर बताएँ और अपना प्यार हमेशा बनाए रखें Please subscribe my YouTube channel # chhattisgarh rider & thanks for watching this video I hope you enjoy it. this video music Thanks to all for support & love. ☺ Chhattisgarh Rider This channel is aimed at showing